September 13, 2025
MG NEWS

मरुधर गूंज, बीकानेर (15 जून 2025)

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत का सर्किट हाउस में संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम के शहर संयोजक महावीर रांका द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया।

संयोजक महावीर रांका ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत से वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान तथा संकल्प से सिद्धि कार्यक्रमों के तहत सरकार की उपलब्धियों की प्रदर्शनी, प्रोफेशन मीट सहित अनेक आयोजनों के बारे में बातचीत की।

इस दौरान बीते दिनों पर्यावरण दिवस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऑपरेशन सिंदूर की प्रेरणा से राजविलास कॉलोनी पार्क में सिंदूर का पौधा लगाने की बात कही गई।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वोकल फॉर लोकल अभियान, नशा मुक्त मॉडल के बारे में तथा स्कूलों व मंदिरों की सुध लेने पर चर्चा की गई।

इस दौरान भाजपा के पवन महनोत, रमेश भाटी, घनश्याम जाजड़ा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।