September 13, 2025
MG NEWS

मरुधर गूंज, बीकानेर/लालगढ (15 जून 2025)

बीकानेर मंडल अस्पताल के अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश मांझी ने बताया कि आमजन में रक्तदान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए मंडल रेलवे अस्पताल लालगढ व उनके अधीन स्वास्थ्य केन्द्रों पर रक्तदान अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

इस वर्ष यह अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन मंडल रेलवे अस्पताल लालगढ के वार्ड मे मनाया गया, इस दौरान मंडल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. गोकुल ने मरीजो व उनके रिश्तेदारों को रक्तदान की महता के बारे मे बताया। साथ ही मंडल अस्पताल के डी. इ.इ. मूलचन्द शर्मा ने इस वर्ष की थीम “रक्त दे, उम्मीद दे”के साथ मिलकर जीवन बचाएं के बारे में विस्तार से बताया। इस अवेयरनेस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमिन्दर कौर की गरिमामयी उपस्तिथि में वार्ड प्रभारी मेट्रन प्रमिला कुमारी,नर्सिंग अधीक्षक प्रेम कुमार सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।