
मरुधर गूंज, जोधपुर (7 जून 2025)।
निर्जला एकादशी के अवसर पर राजस्थान शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज जोधपुर द्वारा भास्कर चौराहे पर शीतल पेय पदार्थ (मिल्क रोज) का आम जनता को पिलाकर सेवा कार्य दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया। इसमें लगभग 500 किलो का पेय पदार्थ का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व सुनील मधुबन, चंद्र प्रकाश मामा, अजय देवेरा, संजय कुचेरा द्वारा किया गया। जिसमें समाज बंधुओं ने तन-मन से सहयोग किया साथ ही उपस्थित होकर सेवा कार्य का लाभ लिया।
इस कार्यक्रम में सेवा कार्य का लाभ सुरेंद्र, हेमराज, महेंद्र सीमेंट वाले, जगदीश, रामअवतार, डॉ महेशचंद्र, राजेंद्र, बनवारी (chb), गिरधारी, नरेंद्र उर्फ पप्पसा, बालाराम, डॉ. शैलेंद्र कौशिक, सुशील, हरिशंकर, नितिन, दिवेश, अमित, कार्तिक, पंकज, अजय, प्रमोद, भूपेंद्र, विशाल, चितरंजन, विनोद मथुरिया, विकास, प्रणय, गिरराज, पंडित कुलदीप, आकाश और समस्त समाज व अन्य बंधुजन ने भी सहयोग के साथ सेवा कार्य का लाभ लिया।
साथ ही मातृशक्ति चंद्रकला, शालिनी, सुमन, नेहा, योगीता, अल्का ने भी पूर्ण सहयोग किया। पंचवटी कॉलोनी के निवासियों का पूर्ण सहयोग रहा।
इस कार्यक्रम के समय सेवा के साथ कर साफ-सफाई की व्यवस्था का पूर्ण ध्यान दिया गया। इस कार्य की सराहना आम जनता राहगीर एवम भास्कर चौराहा व्यापारी संघ ने भी की। सेवा कार्य के समय उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं के लिए राम अवतार द्वारा फलहार नाश्ते दिया गया।
कार्यक्रम के समापन पर संदीप द्वारा समाज के सभी भामाशाह एवं समस्त बुजुर्ग, मातृशक्ति एवम युवा साथियों का आभार व्यक्त किया गया। सभी के मिल रहे सहयोग और समर्थन के लिए विशेष आभार व्यक्त प्रकट किया गया।

