
मरुधर गूंज, जयपुर (7 जून2025)।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आगामी सोमवार को तीर्थ नगरी पुष्कर के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और भाजपा कार्यकर्ताओं में व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रशासनिक तैयारियों की कमान एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में संभाली गई है।
शनिवार को पुष्कर उपखंड कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें उपखंड अधिकारी गौरव मित्तल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई। इसके बाद अधिकारियों की टीम ने ब्रह्मा मंदिर के निकट हेलीपैड का निरीक्षण किया और जगत पिता ब्रह्मा मंदिर एवं पुष्कर सरोवर की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह राठौड़ ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पुष्कर दौरा सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से पुष्कर पहुंचेंगे और ब्रह्मा मंदिर एवं पुष्कर सरोवर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके उपरांत “वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान” के तहत एक भव्य कलश यात्रा और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के समापन पर मुख्यमंत्री आमजन को संबोधित करते हुए एक जनसभा को संबोधित करेंगे। हालांकि दौरे का विस्तृत और आधिकारिक कार्यक्रम मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किया जाना अभी शेष है। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम द्वारा प्रस्तावित सभा स्थल का भी निरीक्षण किया जाएगा। इधर भाजपा कार्यकर्ताओं में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर उत्साह का माहौल है।
पुष्कर भाजपा मंडल अध्यक्ष भुवनेश पाठक एवं वरिष्ठ नेता अरुण वैष्णव ने बताया कि स्वागत की तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठकें जारी हैं। पूरे कस्बे में जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए जाएंगे. हेलीपैड पर नगर परिषद के निवर्तमान सभापति कमल पाठक के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा।
प्रशासनिक बैठक में एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी गौरव मित्तल, एडिशनल एसपी दीपक शर्मा, सीओ ग्रामीण रामचंद्र चौधरी, नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, वन विभाग अधिकारी मानसिंह, जलदाय विभाग के भोलाराम सिंह रावत एवं तहसीलदार दिनेश यादव सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

