January 1, 2026
MG NEWS

69 वीं राष्ट्रीय सेपक टकरा 17/19 वर्ष छात्र – छात्रा प्रतियोगिता का हुआ भव्य उदघाटन

मरुधर गूंज, जोधपुर (18 दिसम्बर 2025)।

स्कूल गेम्स फेडरेशन (SGFI) व माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में शाला क्रीड़ा संगम (गौशाला मैदान) जोधपुर में 16 से 22 दिसंबर तक 69 वीं राष्ट्रीय सेपक टकरा प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।मीडिया प्रभारी केसर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन समारोह जोधपुर शहर विधायक अतुल भन्साली के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी व शिक्षाविद डॉ मनीष शर्मा , अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर (द्वितीय) प्रीतम कुमार IAS ,सेपक टकरा फेडरेशन संघ राजस्थान के अध्यक्ष टी के सिंह उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा जोधपुर संभाग ओम सिंह राजपुरोहित ने की। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन व ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उद्घाटन अवसर पर म.ग.रा. वि. चैनपुरा के एन सी सी कैडेट्स की टुकड़ी की अगुवाई में विभिन्न टीमों द्वारा आकर्षक मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया गया, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।इससे पूर्व महावीर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के बैंड की धुन के साथ, विद्याश्रम स्कूल के आरकेस्ट्रा के स्वागत गीत , छगनराज चौपासनी वाला रा बा उ मा वि जालोरी गेट की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत आकर्षक स्वागत नृत्य के साथ अतिथियों का स्वागत माला ,साफा व स्मृति चिन्ह भेंट कर शिक्षा विभाग द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्याश्रम स्कूल की छात्राओं द्वारा लोक नृत्य घूमर व म.ग.रा. वि. चैनपुरा के विद्यार्थियों द्वारा ग्लोरी ऑफ राजस्थान नृत्य प्रस्तुत कर समारोह में समाबांधा।

मुख्य अतिथि शहर विधायक अतुल भंसाली ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल युवाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करते है और स्वस्थ समाज व राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाते है। खेल का उद्देश्य केवल जीत नहीं, बल्कि आपसी सहयोग,अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है। उन्होंने खिलाडियों को खेल भावना, अनुशासन और सौहार्द बनाए रखने की शपथ दिलवाई।उन्होंने केंद्र सरकार को जोधपुर को राष्ट्रीय सेपक टकरा खेल प्रतियोगिता की मेजबानी प्रदान करने हेतु आभार प्रकट किया। संयुक्त निदेशक ओम सिंह राजपुरोहित ने विभाग की ओर से सभी का स्वागत किया व प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।समारोह में SGFI से नियुक्त आब्जर्वर अमित गौतम, शिक्षा विभाग जोधपुर के ए डी पी सी समसा हिम्मत सिंह तंवर, ए डी ई ओ कमल व्यास, विशाल शर्मा,सुमित्रा पंवार अधिकारीगण उपस्थित रहे।

उदघाटन के अवसर पर अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता की प्रचार प्रसार समिति द्वारा तैयार स्मारिका ” सूर्य नगरी क्रीड़ा संगम” का विमोचन भी किया गया। आज के उदघाटन समारोह के आकर्षण का केंद्र रही अतिथियों के स्वागत में स्वागत समिति के सदस्यों द्वारा रंग बिरंगे पुष्पों से बनाई गई इको फ्रेंडली रंगोली जिसने खेलों के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रदान किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ लक्ष्मण सिंह गड़ा, रतन सिंह चम्पावत व पूजा वर्मा द्वारा किया गया।प्रतियोगिता की आयोजक विद्यालय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की संस्थाप्रधान अमृता शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।

समाचार लिखे जाने तक SGFI रेफरी इंचार्ज ब्रजमोहन साहू ने बताया कि आज के विभिन्न वर्गों के हुए लीग मैच में 17 वर्ष छात्रा वर्ग में मणिपुर ने तेलंगाना को 2- 0 से, आसाम ने उड़ीसा को 2-1 से, 17 वर्ष छात्र वर्ग में बिहार ने तेलंगाना को 2-0 से, मणिपुर ने मध्यप्रदेश को 2-0 से हराया वही 19 वर्ष छात्रा वर्ग में केरल ने मणिपुर को 2-0 से व छात्र वर्ग में मणिपुर ने तेलंगाना को 2-0 से हराया।