
मरुधर गूंज, अलवर (18 दिसम्बर 2025)।
राजस्थान में अलवर जिले के थानागाजी उपखंड के प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र में नरहेट गांव में गुरुवार को ग्रेवल सड़क के पास स्थित झाड़ियों में एक नौ वर्ष की बालिका का शव मिलने से सनसनी फैल गई। यह शव सुबह आठ बजे जंगल में लकड़ी लेने जा रही महिलाओं को दिखाई दिया। भेरु बाबा के स्थान पर जाने वाले ग्रामीणों को महिलाओं ने लड़की का शव होने की सूचना दी। इस पर पुलिस को सूचित किया गया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका का शव प्रतापगढ़ अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। बालिका के शव पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य सूचना के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
उधर, घटना से आक्रोशित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने अस्पताल में एकत्रित होकर विरोध जताया। सूचना के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर सुबूत जुटाये। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने के प्रयास किये। पुलिस उपाधीक्षक इंदु लोदी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने सहमति जताई और शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया। पुलिस उपाधीक्षक इंदु लोदी ने कहा कि घटना की बारीकी से जाँच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


