January 1, 2026
MG NEWS

मरुधर गूंज, छपरा (05 दिसम्बर 2025)।

बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने के साथ ही दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने बाजार समिति के समीप मुख्य पथ पर वाहन जांच शुरू किया। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक ट्रक की जांच करने पर ट्रक में बने गुप्त तहखाने से 1845 लीटर हरियाणा में बनी विदेशी शराब बरामद की गई।

सूत्रों ने बताया कि बिहार मघनिषेद एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30 ए में प्राथमिकी दर्ज करते हुए ट्रक में मौजूद मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के मरवन गांव निवासी निक्कु कुमार एवं भटीना गांव निवासी विजय सहनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Advertisement