
मरुधर गूंज, बीकानेर (04 दिसम्बर 2025)।
जमीन के नाम पर दस लाख की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में खाजूवाला पुलिस थाने में वार्ड न. 10 पूगल के रहने वाले शिवलाल नायक ने हेमाराम व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों से उसकी जान पहचान है। परिवादी ने बताया कि आरोपियोंं ने जमीन को लेकर उसे अपनी बातों में लिया और उससे दस लाख रूपए हड़प लिए। परिवादी ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



