
मरुधर गूंज, बीकानेर (03 दिसम्बर 2025)।
दिसंबर में अलग-अलग राज्यों में कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे। जैसे-जैसे समय आगे बढ़ा है, वैसे-वैसे हम लोग तकनीकी रूप से भी आगे बढ़े हैं। अब आप घर पर बैठे हैं और अपने मोबाइल से पलक झपकते ही कई काम कर लेते हैं। घर बैठे शॉपिंग करनी हो या किसी दूर बैठे शख्स से वीडियो कॉल। आज के समय लगभग हर एक काम बेहद आसान है और ऑनलाइन ही हो जाते हैं।
हालांकि, बात अगर बैंकिंग क्षेत्र की करें तो अब भी कई काम ऐसे हैं जिनके लिए हमें बैंक ही जाना पड़ता है। ऐसे में आज से नया महीना शुरू हो चुका है यानी दिसंबर का महीना और आप अगर इस महीने में कभी बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आप पहले यहां जान लें कि आपके शहर में कब-कब बैंक बंद रहने वाले हैं और कब-कब खुलेंगे।
ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए निपटा सकेंगे काम आप बैंकों की छुट्टी के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग (UPI, IMPS, NEFT, RTGS) और ATM के जरिए पैसे का लेनदेन या अन्य काम कर सकते हैं। इन सुविधाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा।
शेयर मार्केट में भी 9 दिन बंद रहेगी ट्रेडिंग शेयर बाजार में दिसंबर में 9 दिन ट्रेडिंग नहीं होगी। BSE की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार 4 रविवार और 4 शनिवार के अलावा 25 दिसंबर को क्रिसमस पर भी ट्रेडिंग बंद रहेगी।
कब-कब और कहां-कहां बैंक बंद रहेंगे? देखें लिस्ट :
- 1 दिसंबर – इंडिजिनस फेथ डे होनों की वजह से अरुणाचल प्रदेश के बैंकों में काम नहीं होगा।
- 3 दिसंबर – सेंट फ्रांसिस जेवियर के कारण गोवा में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 12 दिसंबर – पा तोगन नेंगमिंजा संगमा दिवस होने की ववजह से मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
- 18 दिसंबर – गुरु घासीदास जयंती के कारण छत्तीसगढ़ में और यू सोसो थम की पुण्यतिथि की वजह से मेघालय में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 19 दिसंबर – गोवा मुक्ति दिवस है जिसकी वजह से गोवा में बैंक बंद रहेंगे।
- 24 दिसंबर – इस दिन क्रिसमस ईव है, इसलिए इस दिन मेघालय और मिजोरम के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
- 25 दिसंबर – क्रिसमस की वजह से दिल्ली, मुंबई, गोवा, कोलकाता, यूपी, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
- 26 दिसंबर – मेघालय, मिजोरम और तेलंगाना में क्रिसमस सेलिब्रेशन होगा जिसके कारण इन तीनों जगह के बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- इसी दिन शहीद उधम सिंह जयंती के कारण हरियाणा के बैंक भी बंद रहेंगे।
- 27 दिसंबर – गुरु गोबिंद सिंह जयंती है जिसकी वजह से हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 30 दिसंबर – यू कियांग नांगबाह दिवस के कारण मेघालय में और तामु लोसर की वजह से सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
- 31 दिसंबर- नए साल के स्वागत की वजह से मिजोरम और मणिपुर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
शनिवार और रविवार की वजह से रहेंगे बैंक बंद :
- 7 दिसंबर – इस दिन रविवार के अवकाश के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।
- 13 दिसंबर – महीने के दूसरे शनिवार होने के कारण पूरे देश के बैंक का अवकाश रहेगा।
- 14 दिसंबर – रविवार के कारण पूरे देश के बैंकों का अवकाश रहेगा।
- 21 दिसंबर – इस दिन रविवार की छुट्टी रहेगी जिसके कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।
- 27 दिसंबर – इस दिन महीने का चौथा शनिवार है जिसके कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।
- 28 दिसंबर – रविवार का अवकाश रहेगा, इसलिए पूरे देश के बैंकों की छुट्टी रहेगी।



