November 26, 2025
MG PANCHANG

मरुधर गूंज, बीकानेर।

दिनांक – 21 नवम्बर, 2025
वार – शुक्रवार
पक्ष – कृष्ण पक्ष
सूर्योदय – 06:49 ए एम
सूर्यास्त – 05:25 पी एम
चन्द्रोदय – 07:44 ए एम
चन्द्रास्त – 05:56 पी एम

तिथि – प्रतिपदा – 02:47 पी एम तक, द्वितीया
नक्षत्र – अनुराधा – 01:56 पी एम तक, ज्येष्ठा
योग – अतिगण्ड – 10:44 ए एम तक, सुकर्मा
करण – बव – 02:47 पी एम तक, बालव – 04:00 ए एम, नवम्बर 22 तक, कौलव

विक्रम सम्वत – 2082 कालयुक्त
शक सम्वत – 1947 विश्वावसु
गुजराती सम्वत – 2082 पिङ्गल
चन्द्रमास – मार्गशीर्ष-पूर्णिमान्त, मार्गशीर्ष – अमान्त

चन्द्रमा राशि – वृश्चिक
सूर्य राशि – वृश्चिक
सूर्य नक्षत्र पद – अनुराधा

द्रिक ऋतु – हेमन्त
वैदिक ऋतु – हेमन्त
वैदिक अयन – दक्षिणायण

ब्रह्म मुहूर्त – 05:01 ए एम से 05:55 ए एम
प्रात: संध्या – 05:28 ए एम से 06:49 ए एम
मध्याह्न – 12.06 पीएम.
अभिजित मुहूर्त – 11:46 ए एम से 12:28 पी एम
गोधूलि मुहूर्त – 05:25 पी एम से 05:52 पी एम
सर्वार्थ सिद्धि योग – 06:49 ए एम से 01:56 पी एम
विजय मुहूर्त – 01:53 पी एम से 02:35 पी एम
सायाह्न सन्ध्या – 05:25 पी एम से 06:46 पी एम
निशिता मुहूर्त – 11:40 पी एम से 12:34 ए एम, 22 नवम्बर

राहु काल – 10:47 ए एम से 12:07 पी एम
गुलिक काल – 08:08 ए एम से 09:28 ए एम
वर्ज्य – 08:11 पी एम से 09:59 पी एम
गण्ड मूल – 01:56 पी एम से 06:49 ए एम, 22 नवम्बर
बाण – रज – 12:41 पी एम तक
आनन्दादि योग – राक्षस – 01:56 पी एम तक, चर
जीवनम – 0 निर्जीव

दिशा शूल – पश्चिम
उपाय – जौ खाकर घर से बाहर निकलें।

 

— आज का राशिफल —

 

मेष राशिफल – Aries Prediction

(चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ/Chu, Che, Cho, Laa, Li, Loo, Le, Lo, A) –

कार्यक्षेत्र को लेकर थोड़े तनाव में हो सकते हैं। आज अपनी बातों को अच्छी तरह रख नहीं पायेंगे। व्यर्थ के कार्यों में धन खर्च हो सकता है। अनावश्यक बातों पर त्वरित प्रतिक्रिया न दें। म्युचुअल फण्ड आदि में किया गया निवेश लाभकारी सिद्ध होगा।

You may be a little stressed about your workplace. You will not be able to articulate your thoughts clearly today. Your money may be spent on unnecessary things. Don’t react quickly to unnecessary things. Investments in mutual funds will be beneficial for you.

वृषभ राशिफल/Vrishabha Rashifal

(ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो/Ee, U, E, O, Vaa, Vee, Vu, Ve, Vo) –

पैतृक कारोबार में विस्तार हो सकता है। घर में किसी प्रकार के मांगलिक कार्यक्रम हो सकते हैं। रूठे मित्रों को मनाने के लिये दिन अनुकूल है। सरकारी कार्यों में आपको सफलता मिलेगी। थोड़ी मेहनत से आपको अधिक अच्छे परिणाम मिल जायेंगे।

An ancestral business may expand. Some auspicious events may take place at your home. This is a favorable day for appeasing upset friends. You will find success in government work. With a little hard work, you will achieve even better results.

मिथुन राशिफल/Gemini Prediction

(का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा/Kaa, Kee, Ku, Gha, Ing, Chha, Ke, Ko, Haa) –

परिजन आपकी बातों का गलत मतलब निकाल सकते हैं। कार्यक्षेत्र में किसी महिला सहकर्मी से झगड़ा हो सकता है। आयात-निर्यात सम्बन्धी कारोबार में वृद्धि होगी। अधिकारी आपसे अप्रसन्न हो सकते हैं। गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें।

Your family members may misinterpret your words. You may have discord with a female colleague in the workplace. Import-export businesses will grow. Your superiors may be displeased with you. Beware of your hidden enemies.

कर्क राशिफल/Cancer Prediction

(ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो/Hee, Hu, He, Ho, Daa, Dee, Doo, De, Do) –

उच्च शिक्षा में उत्तम परिणाम मिलने से मन उत्साहित रहेगा। आयात-निर्यात से जुड़े व्यवसाय में बड़ा धन लाभ होगा। बच्चे अपनी गलतियों में सुधार करेंगे। व्यवसाय में नये अनुबन्ध करने को लेकर सावधानी रखें। प्रेमी जन से अपने दिल की बात शेयर कर सकते हैं।

You will feel excited after getting good results in higher education. Import-export businesses will bring significant financial gains. Your children will correct their mistakes. Be cautious about entering into new business contracts. You may share your heart’s feelings with your loved one.

सिंह राशिफल / Leo Prediction

(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे/Maa, Mee, Moo, Me, Mo, Taa, Tee, Too, Te) –

दाम्पत्य सम्बन्ध काफी रोमान्टिक हो सकते हैं। अनजाने लोगों से ऑनलाइन लेनदेन सावधानी पूर्वक करें। गूढ़ आध्यात्मिक चर्चाओं में सम्मिलित हो सकते हैं। छोटे उद्योगों में घाटा हो सकता है। होटल कारोबारियों के व्यापार में कमी होने की आशंका है। दूसरों के मामलों में टाँग न अड़ायें।

Your marital relationship may be quite romantic. You should be careful while doing online transactions with strangers. You may engage in esoteric spiritual discussions. Small-scale businesses may face losses. Hoteliers may experience a decline in business. Don’t interfere in others’ affairs.

कन्या राशिफल/Virgo Prediction

(टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो/To, Paa, Pee, Poo, Sha, Na, Tha, Pe, Po) –

आपके सम्मान में वृद्धि होगी। बुजुर्ग लोग आज पुराने अनुभवों का स्मरण कर प्रसन्न रहेंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। प्रेम विवाह के लिये परिजनों को मनाने में आसानी होगी। रुके हुये कार्यों के शुरू होने से आपकी उन्नति होगी। आय के वैकल्पिक स्रोत विकसित कर सकते हैं। व्यवसाय में अच्छे ग्राहकों के कारण आपके कारोबार में स्थिरता रहेगी।

Your respect will increase. Elders will be happy to reminisce about past experiences. Your marital relationship will be blissful. Convincing family members of a love marriage will be easy. Resuming stalled projects will bring you progress. You may develop alternative sources of income. Good clients will bring stability to your business.

तुला राशिफल/Libra Prediction

(रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते/Raa, Ree, Roo, Re, Ro, Taa, Tee, Too, Te) –

कारोबार को स्थिर रखने के लिये उधार लेना पड़ सकता है। आपकी सामाजिक छवि काफी अच्छी रहेगी। डायबिटीज रोगियों की सेहत अच्छी नहीं रहेगी। तनाव युक्त परिस्थितियों से बचें। उटपटांग कार्यों में आपका मन उलझेगा। बेरोजगार लोगों को नौकरी की चिन्ता हो सकती है।

You may need to borrow money to keep your business stable. Your social image will be excellent. Diabetics will not be in good health. You should avoid stressful situations. Your mind will get entangled in strange activities. Unemployed people may be worried about their jobs.

वृश्चिक राशिफल/Scorpio Prediction

(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू/To, Naa, Nee, Noo, Ne, No, Yaa, Yee, Yu) –

कार्यक्षेत्र में अनुकूल परिस्थितियाँ रहेंगी। वित्तीय स्थिति मजबूत रहेगी। परिजनों के साथ अच्छा समय बितायेंगे। कला जगत से जुड़े लोगों के लिये आज का दिन विशेष है। कार्य थोड़े विलम्ब से पूर्ण होंगे। लव लाइफ काफी रोमान्टिक रहने वाली है।

There will be favorable conditions in your workplace. Your financial situation will remain strong. You will spend quality time with your family. The day is very special for those associated with the art world. Your work will be completed with some delay. Your love life will be quite romantic.

धनु राशिफल/Sagittarius Prediction

(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे/Ye, Yo, Bhaa, Bhee, Bhoo, Dhaa, Phaa, Dha, Bhe) –

कार्यक्षेत्र में आपको गलत लोगों के कारण परेशानी उठानी पड़ेगी। स्वभाव में विनम्रता का भाव बनाकर रखें। कमर से निचले भाग में दर्द की शिकायत हो सकती है। विवाहेतर सम्बन्धों को लेकर थोड़े आकर्षित हो सकते हैं। हालाँकि आपका विवेक सदैव आपके पक्ष में रहेगा। पर्यटन के लिये यात्रा करने से बचें।

You may face problems in the workplace due to the wrong people. You should maintain a humble demeanor. You may experience pain in your lower back. You may be slightly tempted by extramarital affairs. However, your discretion will always be on your side. Avoid travelling for tourism.

मकर राशिफल/Capricorn Prediction

(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी/Bho, Jaa, Jee, Khee, Khoo, Gaa, Gee) –

नौकरी को लेकर इन्टरव्यू में सफलता मिल सकती है। लोग आपकी विचारधारा से बहुत जल्दी प्रभावित हो जायेंगे। बड़े भाई-बहनों के जीवन में कुछ सकारात्मक परिवर्तन आ सकते हैं। रुके हुये कार्य तेजी से पूर्ण कर लेंगे।

You may achieve success in a job interview. People will be quickly impressed by your ideology. Some positive changes may occur in the lives of your older siblings. Your pending tasks will be completed quickly.

कुम्भ राशिफल/Aquarius Prediction

(गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा/Gu, Ge, Go, Saa, See, Soo, Se, Daa) –

अधीनस्थ कर्मचारियों पर अधिक विश्वास न करें। स्वादिष्ट भोजन का आनन्द उठायेंगे। व्यवसाय में सहयोगियों से सहायता ले सकते हैं। आर्थिक समस्याओं का निराकरण होगा। निर्माण कार्यों में गति आयेगी। दिनचर्या काफी अच्छी रहेगी।

Don’t put too much trust in subordinates. You will enjoy delicious food. You may seek help from colleagues in your business. Your financial problems will be resolved. Your construction work will pick up pace. Your daily routine will be excellent.

मीन राशिफल /Pisces Prediction

(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची/Dee, Doo, Tha, Jha, Yna, De, Do, Cha, Chee) –

अपनी योग्यता को सिद्ध करने का अवसर मिलेगा। आज भाग्य आपका साथ देगा। महिलाओं को आज अत्यधिक प्रशंसा मिलेगी। विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं। पिता और गुरुओं का मार्गदर्शन लेना उत्तम होगा।

You will get an opportunity to prove your abilities. Luck will favor you today. Female natives will receive considerable appreciation today. Foreign travel is possible. It would be best to seek guidance from your father and teachers.