November 26, 2025
MG PANCHANG

मरुधर गूंज, बीकानेर।

दिनांक – 20 नवम्बर, 2025
वार – गुरुवार
पक्ष – कृष्ण पक्ष
सूर्योदय – 06.48 ए.एम.
सूर्यास्त – 05.26 पी.एम.
चन्द्रोदय – चन्द्रोदय नहीं
चन्द्रास्त – 05.13 पीएम.

तिथि – अमावस्या – 12.16 पीएम. तक, प्रतिपदा
नक्षत्र – विशाखा – 10:58 ए एम तक, अनुराधा
योग – शोभन – 09:53 ए एम तक, अतिगण्ड
करण – नाग – 12:16 पी एम तक, किंस्तुघ्न – 01:32 ए एम, नवम्बर 21 तक, बव

विक्रम सम्वत – 2082 कालयुक्त
शक सम्वत – 1947 विश्वावसु
गुजराती सम्वत – 2082 पिङ्गल
चन्द्रमास – मार्गशीर्ष-पूर्णिमान्त, कार्तिक-अमान्त

चन्द्रमा राशि – वृश्चिक
सूर्य राशि – अनुराधा
सूर्य नक्षत्र पद – अनुराधा

द्रिक ऋतु – हेमन्त
वैदिक ऋतु – शरद
वैदिक अयन – दक्षिणायण

ब्रह्म मुहूर्त – 05:01 एएम से 05:54 एएम
प्रात: संध्या – 05:28 एएम से 06:48 एएम
मध्याह्न – 12.07 पीएम.
अभिजित मुहूर्त – 11:45 ए एम से 12:28 पी एम
गोधूलि मुहूर्त – 05:26 पी एम से 05:52 पी एम
अमृत काल – 02:15 ए एम, नवम्बर 21 से 04:03 ए एम, 21 नवम्बर
विजय मुहूर्त – 01:53 पी एम से 02:35 पी एम
सायाह्न सन्ध्या – 05:26 पी एम से 06:46 पी एम
निशिता मुहूर्त – 11:40 पी एम से 12:34 ए एम, 21 नवम्बर
सर्वार्थ सिद्धि योग – 10:58 ए एम से 06:49 ए एम, 21 नवम्बर

राहु काल – 01:26 पी एम से 02:46 पी एम
गुलिक काल – 09:27 ए एम से 10:47 ए एम
वर्ज्य – 03:28 पी एम से 05:16 पी एम
बाण – रज – 12:55 पी एम से पूर्ण रात्रि तक
आनन्दादि योग – वर्धमान – 10:58 ए एम तक, आनन्द
जीवनम – 0 निर्जीव

दिशा शूल – दक्षिण
उपाय – यात्रा से पहले दही खाकर निकलें।

 

— आज का राशिफल —

 

मेष राशिफल – Aries Prediction

(चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ/Chu, Che, Cho, Laa, Li, Loo, Le, Lo, A) –

आज स्वास्थ्य खराब हो सकता है। सिरदर्द और बुखार की समस्या हो सकती है। आडम्बर युक्त व्यवहार के कारण लोग आपकी आलोचना कर सकते हैं। स्वास्थ्य समस्या है तो तुरन्त अपने डॉक्टर से मिलें। आर्थिक कारणों से आपका मन विचलित रहेगा।

Your health may deteriorate today. You may experience headaches and fever. People may criticize you for your ostentatious behavior. If you have any health problems, you should consult a doctor immediately. Financial concerns will keep you distracted.

वृषभ राशिफल/Vrishabha Rashifal

(ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो/Ee, U, E, O, Vaa, Vee, Vu, Ve, Vo) –

नया काम भी आज शुरू कर सकते हैं। अचानक बड़ा धन लाभ हो सकता है। शुभ समाचार मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। परिवार में सुख-शान्ति रहेगी। आप जैसी अपेक्षा कर रहे थे काम वैसे ही होंगे। व्यापार में बड़ी डील हो सकती है।

You may start a new project today. Sudden financial gains are possible. Some delightful news will boost your enthusiasm. There will be peace and happiness in your family. Things will happen as you expected. A major business deal may be reached.

मिथुन राशिफल/Gemini Prediction

(का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा/Kaa, Kee, Ku, Gha, Ing, Chha, Ke, Ko, Haa) –

विवाहोत्सुक जातकों को प्रस्ताव मिल सकते हैं। कार्यक्षेत्र में विदेशी लोगों से आपको समर्थन मिल सकता है। अपनी गलतियों को सुधारने का प्रयास करें। गले मे दर्द व कफ की समस्या हो सकती है। विद्यार्थी अपने करियर को लेकर तनाव में आ सकते हैं।

People interested in marriage may get proposals. You may receive excellent feedback from foreign clients at the workplace. Try to correct your mistakes. A sore throat and cough may trouble you. Students may feel stressed regarding their careers.

कर्क राशिफल/Cancer Prediction

(ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो/Hee, Hu, He, Ho, Daa, Dee, Doo, De, Do) –

अपने भाग्य को दोष देने के बजाय मजबूती से चुनौतियों का सामना करें, सफलता शीघ्र ही मिलेगी। अध्यात्मिक विषयों के प्रति आपकी जिज्ञासा आज बढ़ सकती है। घरेलू कलह से बचने के लिये आज स्वयं शान्त रहें। योग और ध्यान अवश्य करें। सन्तान के व्यवहार से निराशा हो सकती है। उनका रूख आपके प्रति आक्रामक हो सकता है।

Instead of blaming your fate, face challenges with strength; success will soon follow. Your curiosity about spiritual matters may increase today. To avoid domestic conflict, remain calm. Practice yoga and meditation. Your children’s behavior may disappoint you. They may become aggressive towards you.

सिंह राशिफल / Leo Prediction

(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे/Maa, Mee, Moo, Me, Mo, Taa, Tee, Too, Te) –

कार्यक्षेत्र में आपका मन नहीं लगेगा। घर में कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो सकता है। महत्वपूर्ण कार्य अधूरे छूट सकते हैं। जीवनसाथी आपकी भावनाओं को समझ नहीं पा रहे हैं। लेकिन यदि कहीं आप इसके लिये जिम्मेदार हैं तो इस मामले को शीघ्रता से सुलझा लें। वरना आप काफी अकेलापन महसूस करेंगे।

You may not feel like working at the workplace. An electronic device at home may malfunction. Important tasks may be left undone. Your life partner may not be able to understand your feelings. However, if you are responsible for this, resolve the matter quickly. Otherwise, you will feel very lonely.

कन्या राशिफल/Virgo Prediction

(टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो/To, Paa, Pee, Poo, Sha, Na, Tha, Pe, Po) –

व्यवसाय में आशा से बेहतर परिणाम मिलेंगे। नाराज लोगों को मनाने के लिये दिन बेहतर है। सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। अधीनस्थ कर्मचारी विद्रोही रूख व्यक्त कर सकते हैं। इसीलिये आज उन पर विशेष निगरानी रखें। विपरीत लिंग के जातकों के प्रति आकर्षण भाव बढ़ेगा।

You will get better results than expected in your business. This is a favorable day for appeasing those who are upset. Those involved in social work will face difficulties. Your subordinates may become rebellious. Therefore, keep a close eye on them today. Your attraction to the opposite sex will increase.

तुला राशिफल/Libra Prediction

(रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते/Raa, Ree, Roo, Re, Ro, Taa, Tee, Too, Te) –

आपके द्वारा बोला गया झूठ पकड़ा जा सकता है। मान-सम्मान में कमी आ सकती है। किसी जरूरी कार्य के बाधित होने के कारण कुण्ठाग्रस्त हो सकते हैं। छोटे बच्चों या अध्यात्मिक लोगों के साथ समय बिताना लाभकारी होगा। सुख-सुविधाओं पर अधिक धन खर्च कर सकते हैं। महिलाओं को थोड़ी स्वास्थ्य समस्या की सम्भावना है।

A lie you tell could be caught today. Your respect and dignity could decline. You may feel frustrated due to the interruption of an important task. Spending time with young children or spiritual people will be beneficial. You may spend more money on luxuries. Female natives may experience minor health problems.

वृश्चिक राशिफल/Scorpio Prediction

(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू/To, Naa, Nee, Noo, Ne, No, Yaa, Yee, Yu) –

आज व्यवसाय में नये अनुबन्ध हो सकते हैं, किन्तु काम शुरू नहीं हो पायेगा। आप अपनी जिम्मेदारियों को लेकर अत्यन्त संवेदनशील रहेंगे। सोशल मीडिया पर अपना प्रमोशन कर सकते हैं। मानसिक रूप से काफी मजबूत रहेंगे। कमीशन आदि से लाभ हो सकता है।

You may sign new business contracts today, but work will be difficult to begin. You will be very sensitive to your responsibilities. You may promote yourself on social media. You will remain mentally strong. You may benefit from commissions and other related activities.

धनु राशिफल/Sagittarius Prediction

(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे/Ye, Yo, Bhaa, Bhee, Bhoo, Dhaa, Phaa, Dha, Bhe) –

आज आपको बहुत परिश्रम करने से बचना चाहिये। मेहनत का उत्तम परिणाम प्राप्त नहीं होगा। कानूनी उलझनों में फँस सकते हैं। बेमतलब के कार्यो में आपका समय बर्बाद होगा। अनिर्णय की स्थिति उत्पन्न होगी। भाई-बहनों को कोई स्वास्थ्य समस्या हो सकती है।

You should avoid overexertion today. Your efforts will not yield the best results. You may become embroiled in legal complications. You will waste time on meaningless tasks. This may lead to indecisiveness. Your siblings may experience health problems.

मकर राशिफल/Capricorn Prediction

(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी/Bho, Jaa, Jee, Khee, Khoo, Gaa, Gee) –

कार्यक्षेत्र में आपका दबदबा बढ़ेगा। प्रियजनों से आपको उत्तम सलाह व उचित सहायता मिल सकती है। बच्चे माता-पिता की आशाओं पर खरे उतरेंगे। नौकरीपेशा लोगों की आय में वृद्धि हो सकती है। नयी जॉब ढूँढ रहे हैं तो दिन बेहद अनुकूल है।

Your influence will increase in the workplace. You may receive excellent advice and appropriate support from your loved ones. Children will live up to their parents’ expectations. Working professionals may have an increase in their income. The day is highly favorable if you are looking for a new job.

कुम्भ राशिफल/Aquarius Prediction

(गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा/Gu, Ge, Go, Saa, See, Soo, Se, Daa) –

किसी से अधिक अपेक्षा न करें। क्योंकि आप जैसा सोचेंगे वैसा होगा नहीं। आज केवल अपने काम पर ध्यान दें। सन्तान को लेकर थोड़े विचारशील हो सकते हैं। व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है। वैवाहिक जीवन में प्रेम भावनाओं का आधिक्य रहेगा। कृषि कार्यों से जुड़े लोगों के लिये दिन शुभ है।

Don’t expect too much from anyone, because things won’t turn out the way you envision them. Focus solely on your work today. You may be a little concerned about your children. Competition may increase in business. Love will prevail in your marital relationship. This day is favorable for those involved in agriculture.

मीन राशिफल /Pisces Prediction

(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची/Dee, Doo, Tha, Jha, Yna, De, Do, Cha, Chee) –

आज क्रोध व उत्तेजित प्रतिक्रिया से बचें। धर्म के प्रति मन में शंका हो सकती है। सम्पत्ति विवाद गहरा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको कठिन काम सौंपे जा सकते हैं। यात्राओं के कारण स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। पुरानी गलतियों का भुगतान करना पड़ सकता है।

Avoid anger and impulsive reactions today. Doubts about religion may arise. Property disputes may deepen. You may be assigned difficult tasks at your workplace. Travel may cause health problems. You may have to pay for past mistakes.