
मरुधर गूंज, बीकानेर।
दिनांक – 17 नवम्बर, 2025
वार – सोमवार
पक्ष – कृष्ण पक्ष
सूर्योदय – 06.45 ए.एम.
सूर्यास्त – 05.27 पी.एम.
चन्द्रोदय – 04.56 ए.एम., 18 नवम्बर
चन्द्रास्त – 03.32 पीएम.
तिथि – त्रयोदशी – पूर्ण रात्रि तक
नक्षत्र – चित्रा – 05:01 ए एम, नवम्बर 18 तक, स्वाती
योग – प्रीति – 07.23 एएम. तक, आयुष्मान्
करण – गर – 05:58 पी एम तक, वणिज – पूर्ण रात्रि तक
विक्रम सम्वत – 2082 कालयुक्त
शक सम्वत – 1947 विश्वावसु
गुजराती सम्वत – 2082 पिङ्गल
चन्द्रमास – मार्गशीर्ष-पूर्णिमान्त, कार्तिक-अमान्त
चन्द्रमा राशि – कन्या – 03.35 पीएम. तक,
सूर्य राशि – वृश्चिक
सूर्य नक्षत्र पद – विशाखा
द्रिक ऋतु – हेमन्त
वैदिक ऋतु – शरद
वैदिक अयन – दक्षिणायण
ब्रह्म मुहूर्त – 04.59 से 05.52 एएम.
प्रात: संध्या – 05.25 से 06.45 एएम.
मध्याह्न – 12.06 पीएम.
अभिजित मुहूर्त – 11.45 एएम. से 12.27 पीएम.
गोधूलि मुहूर्त – 05.27 पीएम. से 05.53 पीएम.
अमृत काल – 09.52 पीएम. से 11.39 पीएम.
विजय मुहूर्त – 01.53 पीएम से 02.36 पीएम.
सायाह्न सन्ध्या – 05.27 पीएम. से 06.47 पीएम.
निशिता मुहूर्त – 11.40 पीएम से 12.33 एएम., 18 नवम्बर
राहु काल – 08.05 एएम. से 09.26 एएम.
गुलिक काल – 01.26 पीएम. से 02.46 पीएम.
वर्ज्य – 11.08 एएम. से 02.46 एएम.
बाण – मृत्यु – 01.33 पीएम. से पूर्ण रात्रि तक
आनन्दादि योग – मुद्गर – 05:01 ए एम, नवम्बर 18 तक, छत्र
जीवनम – अर्ध जीवन – – 05:01 ए एम, नवम्बर 18 तक, निर्जीव
दिशा शूल – पूर्व
बचाव के उपाय – दर्पण देखकर घर से निकलें।
— आज का राशिफल —
मेष राशिफल – Aries Prediction
(चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ/Chu, Che, Cho, Laa, Li, Loo, Le, Lo, A) –
नये रिश्तों की शुरुआत हो सकती है। बड़े व्यावसायिक अनुबन्ध होने के योग बन रहे हैं। आपको बड़ा सम्मान मिल सकता है। मानसिक तनाव में कमी आयेगी। मेहनत का सार्थक परिणाम मिलने से प्रसन्न रहेंगे।
There is a possibility of new relationships starting today. You may sign huge business contracts. You may receive significant honors. Your mental stress will decrease. You will be pleased with the fruitful results of your hard work.
वृषभ राशिफल/Vrishabha Rashifal
(ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो/Ee, U, E, O, Vaa, Vee, Vu, Ve, Vo) –
आपके स्वभाव में नरमी और सहजता रहेगी। सामाजिक मामलों पर मुखर होकर अपनी राय रखेंगे। चुनौतियों का डटकर मुकाबला करेंगे। बातचीत के दौरान शब्दों का चयन सावधानी से करें। युवा प्रेम सम्बन्धों के ऊपर काफी समय देंगे। रुके हुये सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी।
There will be softness and ease in your nature. You will express your opinions on social issues with courage. You will face challenges boldly. You should choose your words carefully during conversations. Young people will devote considerable time to love relationships. Pending government work will be successful.
मिथुन राशिफल/Gemini Prediction
(का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा/Kaa, Kee, Ku, Gha, Ing, Chha, Ke, Ko, Haa) –
अपनी पुरानी गलतियों को ठीक करने का प्रयास कर सकते हैं। स्वभाव में नरमी और सहजता बनाये रखें। धन की कमी के कारण थोड़े चिन्तित हो सकते हैं। आपके ऊपर काम का काफी दबाव रहेगा। नया वाहन खरीदने के योग बन रहे हैं।
You may try to correct your past mistakes. You should maintain a gentle and easygoing demeanor. A lack of money may cause you some anxiety. You will have a lot of work pressure. You may purchase a new vehicle.
कर्क राशिफल/Cancer Prediction
(ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो/Hee, Hu, He, Ho, Daa, Dee, Doo, De, Do) –
आज आप अत्यन्त प्रसन्न रहेंगे। दाम्पत्य सम्बन्धों का तनाव दूर होगा। व्यापार में बड़ा जोखिम न लें। आपको आत्मप्रशंसा से बचना चाहिये। कुछ लोग आपका विरोध कर सकते हैं। स्वभाव में थोड़ा स्वार्थीपन लाने से बचें। सन्तान के विवाह की परेशानी दूर होगी।
You will be quite happy today. Tensions in your marital relationship will dissipate. Avoid taking major risks in business. You should avoid self-appreciation. Some people may oppose you. Avoid becoming selfish. Problems related to your child’s marriage will be resolved.
सिंह राशिफल / Leo Prediction
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे/Maa, Mee, Moo, Me, Mo, Taa, Tee, Too, Te) –
आपकी विचारधारा अत्यन्त सुलझी हुयी और सकारात्मक रहेगी। व्यापार में बिक्री बढ़ने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। प्रेमी जन से अपने मन की बात कह सकते हैं। पिता आपकी प्रशंसा करेंगे। घर की जरूरतों के लिये नया सामान खरीद सकते हैं।
Your thoughts will be clear and positive. Increased sales in your business will strengthen your financial situation. You may share your feelings with your loved one. Your father will appreciate you. You may purchase new items for your household needs.
कन्या राशिफल/Virgo Prediction
(टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो/To, Paa, Pee, Poo, Sha, Na, Tha, Pe, Po) –
कार्यक्षेत्र में आपको बड़ा पद मिल सकता है। आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आयेगा। विदेश यात्राओं से आपको लाभ हो सकता है। उच्च अधिकारियों से आपके सम्बन्ध मधुर होंगे। आपके संवाद कौशल की लोग प्रशंसा करेंगे। व्यवसाय में आपको पारदर्शिता रखनी चाहिये।
You may be offered a higher position at the workplace. Positive changes will occur in your life. Foreign travel may benefit you. Your relations with superiors will be cordial. People will appreciate your communication skills. You should maintain transparency in business.
तुला राशिफल/Libra Prediction
(रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते/Raa, Ree, Roo, Re, Ro, Taa, Tee, Too, Te) –
नये कार्यों की शुरुआत कर सकते हैं। कलात्मक विषयों के प्रति आकर्षित रहेंगे। साझेदारी वाले व्यवसाय में आपको लाभ होगा। वैवाहिक सम्बन्धों में प्रेम और समर्पण का भाव बढ़ेगा। प्रेम सम्बन्धों की गलतफहमी दूर होगी। मित्रों के साथ आप अच्छा समय बितायेंगे।
You may start new projects. You will be drawn to artistic pursuits. Partnership businesses will bring profits. Love and devotion will increase in your marital relationship. Misunderstandings in love relationships will be resolved. You will spend quality time with friends.
वृश्चिक राशिफल/Scorpio Prediction
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू/To, Naa, Nee, Noo, Ne, No, Yaa, Yee, Yu) –
जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। पैरों में दर्द की शिकायत हो सकती है। किसी दुविधा और बेचैनी का समाधान मिलेगा। महँगी वस्तुओं की खरीदारी के दौरान थोड़ा सतर्क रहें। राजनीति से जुड़े लोगों की प्रतिष्ठा गिर सकती है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों का फोकस कमजोर हो सकता है।
You should take care of your spouse’s health. Leg pain may trouble you. Any dilemmas and anxieties will be resolved. Be cautious when purchasing expensive items. Those involved in politics may face a decline in their reputation. Students preparing for competitive exams may lose focus.
धनु राशिफल/Sagittarius Prediction
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे/Ye, Yo, Bhaa, Bhee, Bhoo, Dhaa, Phaa, Dha, Bhe) –
आपको आज काफी ज्यादा काम करना पड़ेगा। अधिकारी आपको बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। परिजन आपसे अत्यन्त प्रसन्न रहने वाले हैं। विवाहेतर सम्बन्धों से दूरी बनाकर रखें। प्रभावशाली व्यक्तियों से सहयोग मिलेगा। शेयर मार्केट के माध्यम से धन लाभ हो सकता है।
You will have a lot of work to do today. Your superiors may entrust you with significant responsibilities. Your family will be highly pleased with you. You should stay away from extramarital affairs. You will receive support from influential people. You may gain money through the stock market.
मकर राशिफल/Capricorn Prediction
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी/Bho, Jaa, Jee, Khee, Khoo, Gaa, Gee) –
अपनी नौकरी से अत्यन्त प्रसन्न रहेंगे। परिवार के सदस्यों का व्यवहार अत्यन्त सहयोगात्मक रहेगा। फाइनेन्स से जुड़े हुये मामलों के लिये दिन शुभ रहेगा। अनजान व्यक्तियों पर विश्वास न करें। लोग आपकी गुप्त बातों को जानने का प्रयास करेंगे। आपके उलझे हुये कार्य आज सुलझ सकते हैं।
You will be pleased and satisfied with your job. Your family members will be very supportive. The day will be favorable for financial matters. Don’t trust strangers. People will try to know your secrets. Your complicated work may be resolved today.
कुम्भ राशिफल/Aquarius Prediction
(गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा/Gu, Ge, Go, Saa, See, Soo, Se, Daa) –
दिन की शुरुआत कमजोर हो सकती है। बच्चों के साथ समय व्यतीत करें। सरकारी कार्यों में अवरोध आने की आशंका है। जीवनसाथी की बातें आपको कड़वी लग सकती हैं। छात्र उच्च शिक्षा को लेकर अत्यन्त सजग रहेंगे। कोई आवश्यक काम रुक सकता है।
The day may begin on a negative note for you. You should spend time with your children. There is a possibility of obstacles in government work. Your spouse’s words may hurt you. Students will be very cautious about higher education. Some important work may be delayed.
मीन राशिफल /Pisces Prediction
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची/Dee, Doo, Tha, Jha, Yna, De, Do, Cha, Chee) –
आज आपको पर्याप्त आराम करना चाहिये। आपको अपनी प्रतिष्ठा की चिन्ता रहेगी। आपके काम अपेक्षानुसार पूरे नहीं होंगे। गूढ विद्याओं का अध्ययन करने में रूचि लेंगे। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
You should get plenty of rest today. You will be concerned about your reputation. Your work may not be completed as expected. You will be interested in studying occult sciences. Take care of your mother’s health.

