January 1, 2026
MG NEWS

मरुधर गूंज, बीकानेर (14 नवम्बर 2025)।

राजस्थान प्रान्तीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सभा के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष भवानी पाईवाल ने संगठन का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से बीकानेर जिला युवा अध्यक्ष के रूप में सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश उपाध्याय को मनोनीत किया है।

प्रदेशाध्यक्ष पाईवाल ने बताया कि आने वाले दिनों में जिले की पूर्ण कार्यकारिणी का गठन एवं विस्तार किया जाएगा, जिससे संगठनात्मक शक्ति और मजबूत होगी।

नवमनोनीत जिला युवा अध्यक्ष प्रकाश उपाध्याय ने समाज के सभी प्रबुद्धजनों एवं पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करना तथा समाज के युवाओं को एकजुट कर सक्रिय रूप से समाजहित के कार्यों में सहभागी बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।