November 17, 2025
MG NEWS

मरुधर गूंज, बीकानेर (16 अक्टूबर 2025)।

बीकानेर में दीपावली के त्यौहार पर अघोषित बिजली कटौती और चरमराई सफाई व्यवस्था को लेकर बीकानेर कांग्रेस नेताओं ने आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर तत्काल व्यवस्थाएं दुरस्त करने का आग्रह किया गया।

राजस्थान चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.पी के.सरीन ने कहा कि रंगबिरंगी रोशनी के त्यौहार पर घंटों बिजली गुल रहना बीकानेर के लिए पीड़ादायक बन चुका है और सफाई व्यवस्था मुख्य सड़को पर ही नहीं है जो कि दीपावली के त्यौहार को फीका कर रही है इन दोनों मुद्दो को तुरंत हल करने की आवश्यकता है।

ओबीसी प्रदेश सचिव मनोज चौधरी ने कहा कि आखिर क्या कारण है कि इतने लंबे समय से बिजली कटौती की जा रही है। बी.के.सी.एल. रखरखाव के नाम मनमानी बंद करे।

जिला सचिव नारायण जैन ने कहा कि बिजली की समस्या आमजन के अंदर गहरा रोष कर गई है तय समय के बाद भी बिजली सुचारु होने में दो से तीन घंटे का अधिक समय ले रही है। बिजली कंपनी और बीकानेर इतना कितना बड़ा होगया कि पिछले एक साल से लगातार बिजली कटौती रखरखाव के नाम पर की जा रही है। दीपावली को देखते हुए कल से ही बिजली कटौती पर पूर्ण तरीके से प्रतिबंध लगे अन्यथा हम जनता के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

जिला सचिव एडवोकेट भवानी सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन सफाई और बिजली व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से सुधार करवाए।

ज्ञापन देने वालो में नितिन वत्सस, कुलदीप भोजक, नीरज शर्मा, शामिल थे।