September 30, 2025
MG NEWS

 

मरुधर गूंज, बीकानेर (23 सितंबर 2025)।

मारवाड़ी ग्रुप और स्व. गंगादास मेमोरियल संस्थान द्वारा आयोजित पांचवीं कैरम और प्रथम चैस प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह रविवार, 21 सितंबर को सेवगों की बगीची में आयोजित किया गया। आयोजन समिति के राजेश शर्मा ने बताया कि समापन सामरोह में मावड़िया माता मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बजरंग लाल, श्रीश्यामोजी वंशज मूधाड़ा भोजक सेवग के अध्यक्ष जेठमल जी (बाबूलाल सेवग), समाजसेवी पंडित गिरधर जी शर्मा, बीकानेर शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज संघ के अध्यक्ष दयाशंकर जी शर्मा, विकास जी शर्मा, सीए सीमा भोजक, स्वाति शर्मा का आतिथ्य रहा।

स्व. श्री जयशंकर शर्मा की स्मृति में उनके पुत्र गणेश शर्मा द्वारा चैस की प्रतियोगिता प्रथम बार शुरू करवाई गई तथा चैस प्रतियोगिता प्रायोजक गणेश शर्मा रहे। आयोजन समिति के राजेश शर्मा ने बताया कि विगत पाँच वर्षों से कैरम प्रतियोगिता का आयोजन होता रहा है। प्रथम बार चैस प्रतियोगिता आयोजित की गई। खास बात यह है कि प्रतियोगिता में तीन पीढिय़ों यानि दादा, पोता और बेटे ने कैरम खेला।

आयोजन से जुड़े जैनेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता 12 सितंबर से प्रारम्भ हुई। जिसमें कैरम में पुरुष और महिला वर्ग में कुल 167 मैच हुए तथा चैस में कुल 182 मैच हुए। कैरम के गल्र्स अंडर 20 में जिया शर्मा, महिला सीनियर वर्ग में रिंकू शर्मा, बॉयज अंडर-16 में तेजेश, बॉयज अंडर-24 में तनय शर्मा बॉयज सीनियर वर्ग में सतपाल शर्मा विजेता रहे वहीं चैस में महिला वर्ग में दिया शर्मा, बॉयज अंडर-19 में हिमांशु भोजक, बॉयज सीनियर में राजेंद्र सेवग विजेता रहे।

प्रतियोगिता में पवन कुमार शर्मा, भवानी शर्मा, असीम, अनलि, उमेश, जयंत, शुभम, मनीष, नीलेश, विवेक, रवि, शिवशंकर, विमल, यश शर्मा, तेजेश शर्मा निणा्रयक की भूमिका में रहे।

गंगाशहर निवासी छगनलाल भोजक, विकास भोजक, विकुंज भोजक ने प्रतियोगिता के प्रति उत्साह दिखाया। इसी क्रम में सास और बहू के भी आमने सामने मुकाबला देखने को मिले जो प्रतियोगिता को रोमांचक बना रहे थे। वहीं खेलों के प्रति उत्साह भी दिखा रहे थे। आयोजन से जुड़े निलेख शर्मा ने बताया कि समारोह में जेठमल शर्मा, एडवोकेट दिलीप शर्मा, मोहित भोजक, जुगलकिशोर शर्मा, सौरभ शर्मा, राकेश शर्मा, रेखा शर्मा, सुषमा सेवग, योगिता शर्मा आदि सामाजिक बंधु उपथित रहे। मंच संचालन नितिन वत्सस व डालिमा शर्मा द्वारा किया गया। आभार गणेश शर्मा व धन्यवाद शिवरतन शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।