September 13, 2025
MG NEWS

मरुधर गूंज, बीकानेर (16 अगस्त 2025)।

करणी सिंह स्टेडियम, बीकानेर में संभागीय स्तर पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान 7 राज बटालियन एनसीसी, बीकानेर ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर ‘सर्वश्रेष्ठ ड्रिल कंटिंजेंट'(Best Drill कंटिंजेंट) पुरस्कार अपने नाम किया।

इस अवसर पर माननीय मंत्री सुमित गोदारा द्वारा बटालियन को सम्मानित किया गया। सीनियर डिवीजन दस्ते का नेतृत्व अंडर ऑफिसर अंकित ने किया, जबकि सीनियर विंग दस्ते का नेतृत्व कैडेट नेहा शेखावत ने संभाला। सटीक तालमेल, अनुशासन और उच्चस्तरीय प्रदर्शन ने दर्शकों और गणमान्य अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल नारायण सिंह ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता एनसीसी कैडेट्स के कठिन परिश्रम, अनुशासन और टीम भावना का परिणाम है। उन्होंने कैडेट्स को भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया साथ ही ड्रिल प्रशिक्षकों सूबेदार R S मिश्रा, हवलदार राहुल व राम रतन तथा प्रशिक्षण जे सी ओ सूबेदार मनोज कुमार को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी।